क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरों के अथक प्रयास से सोंनभद्र के अति पिछड़े इलाके में गरीब आदिवासियों व असहायों को निशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की संयुक्त पहल पर राष्ट्रीय सचल चिकित्सा ईकाई मेडिकल मोबाइल यूनिट की सौगात मिली है।जिसके तहत सभी गांवों में एक एक दिन की निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरों ने क़स्बे के वार्ड नं 10 में डिवहार बाबा प्रांगण में निशुल्क चिकित्सा आयोजित शिविर का आज फीता काटकर औपचारिक शुरुवात कर दिया।मरीज़ो को संबोधित करते हुए विधायक श्री चेरों ने कहा कि इस सचल एम्बुलैंस चिकित्सा सेवा ‘ आपका इलाज आपके द्वार ‘ के तर्ज पर प्रत्येक गांव के चयनित स्थल पर शिविर लगाकर मरीज़ो को निशुल्क इलाज मुहैया कराएगा।सरकार की इस विशेष सुविधा को सोंनभद्र के दुद्धी विधान सभा से ही शुरूवात की गई है।
शिविर में चिकित्सक डॉ विनय कुमार श्रीवास्तव ने मरीज़ो के कई तरह के बीमारियों का उपचार कर दवाइयां वितरण किया।साथ ही विधायक हरिराम चेरों ने भी सुगर किट से मरीज़ो का सुगर की जांच की।चिकित्सक विनय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह शिविर सभी गांवों में बारी बारी से एक एक दिन लगाया जाएगा।कल ब्लॉक क्षेत्र के धनौरा गांव में शिविर लगाई जाएगी जहां मरीज़ो के सभी तरह के बीमारियों का निशुल्क उपचार किया जाएगा।शिविर 9 बजे से लगाया जाएगा और नियत 60 मरीज़ो का उपचार कर खत्म किया जाएगा।ऐसे में जो मरीज पहले आएंगे उन्हें पहले उपचार किया जाएगा।इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष रामसुरेश कुशवाहा ,दया शंकर मौर्या,अंजू देवी अन्य सम्मानितगण सहित सेकड़ो लोग मौजूद रहें।