नोएडा एसएसपी वैभव कृष्ण ने जिले में 52 पुलिस चौकी के नए चौकी प्रभारी नियुक्त किए हैं यह अब तक का सबसे बड़ा फेरबदल है जिसमें इतनी बड़ी तादाद में चौकियों में फेरबदल किया गया है जबकि सब इस्पेक्टर देशपाल को एसएसआई दादरी व सब इंस्पेक्टर नागेंद्र प्रताप सिंह को कोतवाली beta2 में एसआई नियुक्त किया है अधिकांश कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर को विभिन्न चौकियों का प्रभार दिया गया है वहीं नोएडा पेट्रोलिंग यूनिट में तैनात छह सब इंस्पेक्टर को विभिन्न चौकियों का प्रभार मिला है देर रात हुए तबादले में सबसे खास बात यह है कि जिन 52 चौकी के प्रभारी हटाए गए हैं और प्रभारी की नियुक्ति की गई है उससे चार सब इंस्पेक्टर को ही नवीनतम तैनाती में भी चौकी प्रभारी बनाया गया है एसएसपी ने मीडिया को बताया कि पिछले दिनों क्राइम मीटिंग में 55 ऐसी पुलिस चौकी एरिया चिन्हित की गई थी जहां क्राइम अधिक पढ़ रहा था और वहां घटनाएं रुक नहीं रही थी इसको देखते हुए सभी चौकी प्रभारियों को चेतावनी दी गई थी लेकिन ज्यादातर ने संतोषजनक कार्य करके नहीं दिखाया इसलिए जनपद में अपराध को नियंत्रित करने के लिए बड़े स्तर पर चौकियों में फेरबदल किया गया है और जो चौकी प्रभारी हटाए गए हैं उनकी संबंधित थानों में तैनाती की गई है।
गौतम बुध नगर में 52 पुलिस चौकी के नए चौकी प्रभारी तैनात
नोएडा एसएसपी वैभव कृष्ण ने जिले में 52 पुलिस चौकी के नए चौकी प्रभारी नियुक्त किए हैं यह अब तक का सबसे बड़ा फेरबदल है जिसमें इतनी बड़ी तादाद में चौकियों में फेरबदल किया गया है जबकि सब इस्पेक्टर देशपाल को एसएसआई दादरी व सब इंस्पेक्टर नागेंद्र प्रताप सिंह को कोतवाली beta2 में एसआई नियुक्त किया है अधिकांश कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर को विभिन्न चौकियों का प्रभार दिया गया है वहीं नोएडा पेट्रोलिंग यूनिट में तैनात छह सब इंस्पेक्टर को विभिन्न चौकियों का प्रभार मिला है देर रात हुए तबादले में सबसे खास बात यह है कि जिन 52 चौकी के प्रभारी हटाए गए हैं और प्रभारी की नियुक्ति की गई है उससे चार सब इंस्पेक्टर को ही नवीनतम तैनाती में भी चौकी प्रभारी बनाया गया है एसएसपी ने मीडिया को बताया कि पिछले दिनों क्राइम मीटिंग में 55 ऐसी पुलिस चौकी एरिया चिन्हित की गई थी जहां क्राइम अधिक पढ़ रहा था और वहां घटनाएं रुक नहीं रही थी इसको देखते हुए सभी चौकी प्रभारियों को चेतावनी दी गई थी लेकिन ज्यादातर ने संतोषजनक कार्य करके नहीं दिखाया इसलिए जनपद में अपराध को नियंत्रित करने के लिए बड़े स्तर पर चौकियों में फेरबदल किया गया है और जो चौकी प्रभारी हटाए गए हैं उनकी संबंधित थानों में तैनाती की गई है।