समाचार आज 5 वनाधिकार समिति का चुनाव संपन्न अध्यक्ष पद पर छोटेलाल वही सचिव पद पर लालचंद हुए चयनित



गोविंन्दपुर/से बाबू लाल शर्मा की रिपोर्ट*
आज समाचार 5,दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत करमदान के सामुदायिक भवन मनबसा में आज वनाधिकार समिति के अध्यक्ष व सचिव पद के लिए चुनाव हुआ।इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए छोटे लाल जबकि सचिव पद के लिए लाल चन्द को चुना गया।आप को बता दे की इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए चार  उम्मीदवारों ने अपना तक़दीर आजमाया।जिसमे छोटेलाल को सबसे ज्यादा(104)वोट मिले वही राधेश्याम को(96),जवाहर लाल(78) मत जबकि सत्यनारायण को (51)मत प्राप्त हुआ।वही सचिव पद के लिए लालचन्द को (176) मत जबकि अशोक सिंह को (154) मत मिले।और लालचन्द को विजयी घोषित किया गया।तत्पश्चात ग्रामीण लोगो ने सभी के सहमति से खुली बैठक कर 15 वार्डो के लिए एक एक सदस्य का चुनाव किया जिनमे आज समाचार 5 में  निम्न लोगो को चुना गया नन्दलाल,शुषमा देवी,खलील,रामस्वरूप,रामवृक्ष,फूलन देवी,रामपति देवी,सुमिटी देवी,खखनु राम,उर्मिला, रमेश,शिवरतन मौर्य,सुरेंद्र कुशवाहा,नन्दलाल,हरिवंश।इस चुनाव में निर्वाचन अधिकारी क्षेत्रीय लेखपाल कन्हैया लाल  पटेल,निर्वाचनसह अधिकारी संत कुमार और मौके पर ग्राम प्रधान मंजू देवी, मनीष सिंह,बनारसी,हरिदास,रामऔतार व सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।