कार से बरामद 35 लाख के नकली नोट




गुरुग्राम हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले लगाई गई स्टेटिक सर्विलांस टीम ने शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में लगे नाके पर 3500000 के नकली नोट पकड़े हैं यह नकली नोट सफेद रंग की होंडा सिटी कार से बरामद किए गए हैं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अमित कुमार खत्री ने बताया कि स्टेटिक सर्विलांस टीम द्वारा सिविल लाइंस रोड पर चर्च के पास नाका लगाया हुआ था टीम के सदस्यों में सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां ऋषि कुमार सिपाही विकास कुमार व नवीन कुमार तथा कैमरामैन मोहित शर्मा आदि शामिल थे उन्होंने बताया कि नाके पर चेकिंग के दौरान पाया गया कि बाजार की तरफ से आ रही सफेद रंग की एक होंडा सिटी कार में भारी मात्रा में चेकिंग के दौरान नकली नोट बरामद हुए यह नोट कार की डिग्गी चेक करने पर दिखे उसमें दो ₹2000 के नोटों की 18 गाड़ियां व पान ₹500 की दो घटिया मिली जब नोटों की गिनती की की गई तो कॉल 34 लाख 68 हजार ₹500 पाए गए कृति करने पर ज्यादा तनोट एक ही नंबर के मिले हैं