ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उ प्र का 32 वाँ प्रान्तीय सम्मेलन जनपद सहारनपुर में गांधी मैदान
के जन मंच सभागार में 13 अक्टूबर 2019 दिन रविवार को सम्पन्न हुआ। प्रान्तीय सम्मेलन में सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन की शुरुआत करते हुए पत्रकारों के हित की बात कही। सम्मेलन के मुख्य अतिथि पूर्व में पत्रकार रहे अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पद्म भूषण से सम्मानित योग गुरु स्वामी मदन भूषण जी ने पत्रकारिता पर बिशेष चर्चा करते हुए मूर्धन्य साहित्यकारों, पत्रकारों के बारे में प्रकाश डालते हुए समाज में ग्रामीण पत्रकारों की अहम भूमिका पर भी चर्चा किया।सम्मेलन में लगभग सभी समाचार पत्रों के ब्यूरो चीफ केसाथ साथ जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय नें भी अपने अपने विचारों को रखा। सम्मेलन को संगठन के प्रखर वक्ता एवं प्रदेश महासचिव श्री देवीप्रसाद गुप्ता जी, के.जी.गुप्ता संगठन मंत्री महेन्द्र सिंह ,प्रान्तीय उपाध्यक्ष श्रावण कुमार द्विवेदी कैप्टन वीरेन्द्र सिंह , प्रान्तीय कोषाध्यक्ष उमाशंकर चौधरी , प्रान्तीय सचिव अजय गुप्ता जी सहित प्रदेशके कई पदाधिकारियों नें पत्रकारिता सहित संगठन के गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए एसोसिएशन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल जी को याद किया गया प्रान्तीय सम्मेलन को अपने
अध्यक्षीय भाषण में प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार ने संगठन की एकजुटता पर जोर देते हुए सभी
सदस्यो को आश्वस्त किया किपत्रकार साथियों की लड़ाई हर समय लड़ते रहे है तथा भविष्य में भी लड़ाई
समय-समय पर लड़ता रहूँगा। उन्होंने सम्मेलन को ऐतिहासिक बताते हुए खुले मंच से कार्यक्रम संयोजक आलोक तनेजा एवंम उनकी पूरी टीम की भरपूर सराहना की तथा पूरे सदन ने खड़े होकर तालियों की करतल ध्वनि से उनकी बात का समर्थन किया
सम्मेलन में अतिथियों सहित प्रदेश के पदाधिकारियों , विभिन्न जनपदों से आए जिलाध्यक्षो एवंम मंडलाध्यक्षों,को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर एवंम प्रमाणपत्र प्रदानकरसम्मानित किया गया जिसमें हरदोई के जिलाध्यक्ष अनुराग अस्थाना सहित उनके साथ सम्मेलन में गए जिला के पदाधिकारियों को भीसम्मानित किया गया।सहारनपुर के जिलाध्यक्ष एवं
सम्मेलन संयोजक श्री आलोक तनेजा को प्रदेश कमेटी में प्रचार मन्त्री का दायित्व सौपने के साथ साथ उन्हें सहारनपुर व मुरादाबाद मण्डल अध्यक्ष का भी दायित्व दिया गया साथ ही राष्ट्रीय संयोजक कमेटी का भी सदस्य बनाया गया है।संयोजक ने अतिथियों सहित
सभी सम्मानित सदस्यों का स्वागत करते हुए आभार ब्यक्त करने के साथ साथ यह भी कहा कि सहारनपुर के नये जिलाध्यक्ष का चयन सर्वसम्मति से अतिशीध्र करके उन्हें दायित्व सौप दिया जायेगा।