दुद्धि में विराट गोवर्धन पूजा 31 अक्टूबर को



 दुद्धी। 31 अक्टूबर को विराट गोबर्धन पूजा का आयोजन क़स्बे के टाउन क्लब मैदान में हो रहा है।गोवेर्धन पूजा के संरक्षक अवधनारायण यादव ने बताया कि 31 अक्टूबर को विशाल गोवेर्धन पूजा का आयोजन किया जा रहा है।जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी जेपी यादव करेंगे एवमं मुख्य अतिथि आत्माराम यादव वाराणसी होंगे।कार्यक्रम की शुरुवात सुबह 8 बजे कलश यात्रा शुरू होगी उसके बाद 10 बजे पूजा प्रारम्भ होगी ।12 बजे प्रसाद वितरण किया जाएगा।वहीं रात्रि में 10 बजे से  बिरहा मुकाबला का आयोजन किया जा रहा है।बिरहा में बतौर कलाकार उपेंद्र लाल यादव  वाराणसी व प्रीति पाल इलाहाबाद के बीच शानदार मुकाबला होगा।उन्होंने क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा लोगों को दोनों कार्यक्रमों को शामिल होने का अपील किया है।गोबर्धन पूजा चमत्कारी बाबा सूरेन्द्र पंथी द्वारा सम्पन्न करायी जाएगी।