नोएडा, पुलिस द्वारा किये जा रहे उत्पीडन के खिलाफ पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन गौतमबुद्धनगर सम्बन्ध सीटू की बैठक सैक्टर-8 नोएडा कार्यालय पर हुई बैठक में त्योहार के नजदीक नोएडा के विभिन्न सैक्टरों में बाजारों में फुटपाथ के दुकानदारों पर अतिक्रमण करने के नाम पर नोएडा पुलिस द्वारा उन्हें दुकान लगाने से जबरन रोका जा रहा है और कई जगह पथ विक्रेताओं के साथ मारपीट कर उनकी दुकानों को बन्द कराया जा रहा है। बैठक को सम्बोधित करते हुए यूनियन के नेता भरत डेजर ने कहा कि पुलिस को रेहडी पटरी को हटाने का कोई अधिकार है ही नही पुलिस इसलिए बौखलाई हुई है क्योंकि पथ विकेताओं ने संगठित होकर पुलिस को अवैध उगाही देना अधिकार जगह बन्द कर दिया है और कई जगह पर पुलिस के कुछ अधिकारी/कर्मचारी दबाव बना कर अवैध उगाही करवाने के लिए दवाब डाल रहे इसीलिए पुलिस लाठी चला रही है जो पूरी तरह से गलत है बैठक में यूनियन के नेता मिथलेश प्रसाद गुप्ता, नरेन्द्र पान्डेय भीखू प्रसाद, मदन प्रसाद, रामसागर, गंगेश्वर दत्त शर्मा, उपेन्द्र प्रसाद, अमित शाह, आदि ने कहा कि नोएडा पुलिस प्राधिकरण व प्रशासन के साथ आन्दोलन के दौरान बनी सहमति और पथ विक्रेताओं के लिए बने कानून व सुप्रीम कोर्ट /हाईकोर्ट के आदेशों का उलंधन कर पथ विक्रेताओं की रोजी रोटी पर हमला कर रही है जिसे बरर्दास्त नहीं किया जायेगा बैठक में तय किया गया कि 23 अक्टूबर 2019 को प्रातः 10ः30 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय सैक्टर-6, नोएडा और 11ः30 बजे नगर मजिस्टेªट कार्यालय सैक्टर-19 नोएडा पर यूनियन के नेतृत्व में पथ विक्रेताओं की विभिन्न एसोसिएशनों और पथ विक्रेताओं के प्रतिनिधि संयुक्त रूप से मुलाकात कर ज्ञापन देगे और सुनवाई नहीं होने की स्थिति में नोएडा के सभी थानों पर दिपावली के अवसर पर विरोध धरना प्रदर्शन कर काली दिपावली मनाई जायेगी।
नोटः उपरोक्त कार्यक्रम की कवरेज हेतु सभी न्यूज पेपर /न्यूज चैनल के सभी सम्मानित मीडिया बन्धुजन सादर आमंत्रित है।
भरत डेजर