रिलायंस विस्थापितों का 21 वे दिन भी धरना जारी रहा कंपनी प्रबंधन पर एफ आई आर दर्ज करने की



  सिंगरौली शासन शिवपहड़ी रिलायंस कंपनी के 5 गांव के विस्थापित व सरपंच हर्रहवा झांसी सिद्धिकला शासन टुसा खाड़ विस्थापितों द्वारा अपनी मांगों को लेकर, रिलायंस पावर एवं जिला कलेक्टर के बीच पुनर्वास नीति 2002 के तहत हुये अनुबंध को लागू कराने हेतु विस्थापितों द्वारा 03 अक्टूबर से लगातार धरना प्रदर्शन जारी है

 वही आज 21वे दिन विस्थापितों द्वारा रिलायंस कम्पनी के सीईओ द्वारा कलेक्टर के आदेश का पालन न करने और नियम के विरुद्ध कम्पनी प्रबंधक के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज कराने हेतु धरना स्थल से शासन पुलिस चौकी का घेराव करने जा रहे सभी विस्थापितों को पुलिस बल ने बीच रास्ते में ही रोक दिया नाराज विस्थापितों ने एफआईआर दर्ज कराने को हेतु महामहिम राज्यपाल, भोपाल पुलिस महानिदेशक के नाम जिला पुलिस अधीक्षक के माध्यम से कोतवाली थाना प्रभारी अरुण पाण्डेय को सौंपा ज्ञापन

उक्त समय पर एकतीसचंद वैश्य,संदीप शाह रूपनारायण सिंह अम्ब्रेश सिंह सहित हजारों की संख्या में विस्थापित महिलाएं व पुरुष सम्मलित रहे, सुरक्षा ब्यवस्था के मद्देनजर शासन पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रियंका मिश्रा,एसआई सहित अन्य कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे