डीएम गौतम बुध नगर के निर्देशन में जनपद में स्वच्छता ही सेवा 2019 और पॉलिथीन मुक्त जनपद के तहत लोगों को किया गया जागरूक




जिला अधिकारी ब्रजेश नारायण सिंह के निर्देशन में स्वच्छता ही सेवा 2019 अभियान को ग्रामीण क्षेत्रों में सफल बनाने के लिए जनपद का पंचायती राज एवं शिक्षा विभाग संयुक्त कार्यवाही करते हुए व्यापक स्तर पर गांव गांव में रैलियों का आयोजन कर रहे हैं ताकि ग्रामीणों में पॉलिथीन पर रोक लगाई जा सके और ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति अधिक से अधिक प्रेरित किया जा सके। इसी के साथ साथ जल संचयन के संबंध में भी रैलियों के माध्यम से संदेश दिया जा रहा है। इस कड़ी में आज ग्राम पंचायत धनुवास दादरी ब्लॉक में पॉलिथीन मुक्त व जलसंचय, जल बचाओ एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से स्कूली बच्चों के साथ रैली निकाली गई, जिसमें स्कूली बच्चों, टीचर व स्वछग्रही गौतम बुध नगर ने भाग लिया गया। यह जानकारी जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव के द्वारा दी गई है। जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।*