जुलाई 2018 से देय सातवां वेतन आोग तक नहीं मिला ।छतवें वेतनमान की दूसरी किस्त जमा नहीं की गई । निवाड़ी जिले के अध्यापकों का वेतन समय से जमा नहीं हो रहा ।इन सभी समस्याओं के निराकरण के लिए आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांतीय भरत पटेल के आव्हान पर संपूर्ण मध्यप्रदेश में एक दिवसीय धरना एवं ज्ञापन मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी को जिला कलेक्टर महोदय के माध्यम से दिया गया।।इसी क्रम में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिला निवाड़ी के द्वारा beo कार्यालय प्रांगण में एक दिवसीय धरना
दिया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रांतीय प्रवक्ता राकेश तिवारी ने कहा सतावा वेतनमान आज तक नहीं मिलना सरकार की उदासीनता का परिचायक है।जिससे अध्यापकों में आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय अधिकारियों द्वारा आध्यपकों का वेतन समय पर नहीं डाला जा रहा स्थानांतरित होकर आये अध्यापकों को तीन माह से वेतन नहीं मिला वेतन जमा करने के बाबुओं द्वारा सुविधा शुल्क का मांगा जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।धरना स्थल से बाइक रैली के साथ तहसील प्रांगण में पहुंचकर तहसीलदार वर्मा जी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ।
ज्ञापन देते समय जिलाध्यक्ष पुस्पेंद्र मिश्रा,अखिलेश तिवारी,अरुण रावत अनिल तिवारी,राघवेंद्र दांगी,जितेन्द्र वर्मा ,नसीम खान,महेश राय,लालाराम कुशवाहा ,संजीव गुप्ता धनीराम छारी,अनुपम सेन ,मनीष वंशकार,आनंद नायक ,अजय यादव अवधेश गुप्ता,मयंक पुरोहित ,राजकुमार यादव, सहित समस्त आजाद अध्यापक संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।