15 नवम्बर से इंदौर में होगा तीन दिवसीय भारतीय पत्रकारिता महोत्सव 2019




इंदौर भारतीय पत्रकारिता महोत्सव-2019
भाषाई पत्रकारिता के नए आयामों की खोज और पत्रकारिता के गुणात्मक विकास के उद्देश्य से यह आयोजन 2009 से आरंभ हुआ था। 8 वर्षों से निरंतर जारी इस आयोजन को स्टेट प्रेस क्लब ने इस बार वृहद रूप देने का संकल्प लिया है।
तीन दिवसीय इस आयोजन में देश भर के 150 से अधिक प्रख्यात पत्रकार और संपादक सम्मिलित हो रहे हैं, इस वर्ष का आयोजन पत्रकारिता के क्षेत्र में आ रहे बड़े बदलावों और नए माध्यमों की चुनौती पर केंद्रित होगा जो मुख्य रूप से पारंपरिक मीडिया बनाम नया मीडिया की थीम पर आधारित होगा। या सम्मेलन 15 नवंबर से 2019 से लेकर 16 17 को भी किया जाएगा।