गांव के तालाब में डूबे 14 वर्षीय बालक की खोजबीन जारी


(दुद्धी/सोनभद्र) दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम  कठोन्धी में आज दोपहर में कुश कुमार उम्र 14 वर्ष पुत्र राम आधार गोंड़ जो तालाब के पास गया था। और अचानक तालाब में डूब गया।जिसकी जानकारी होती है ।बालक के परिजन व गांव के लोग तालाब में बालक की खोजने में लग गए और  तमाशबीनो की भीड़ लग गई।और स्थानीय पुलिस को फोन कर सूचना दिया।मोके पर पहुंची पुलिस व ग्रामीण बालक की खोजबीन में जुट गए।देर शाम तक बालक की खोजबीन तालाब में जारी है।।खबर लिखे जाने तक बालक का कोई पता नही चला।।