धनौरा गांव में 14 से प्रारम्भ होगी श्री राम कथा ।
दुद्धी - दुद्धी के धनौरा गांव में श्री राम कथा का आयोजन बगीचे के शिव मंदिर पर कराने को लेकर गांव के गणमान्य लोगों की एक बैठक बीडीसी प्रतिनिधि दशरथ कुमार के निवास स्थान पर आज सुबह सम्पन्न हुई । जिसकी अध्यक्षता हुलास प्रसाद ने किया । बैठक में श्री राम कथा का आयोजन को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई । बैठक में श्री राम कथा के आयोजन में किये जाने वाले व्यवस्थाओं पर विशेष रूप से विचारविमर्श किया गया। इस मौके पर संरक्षक मंडल हीरा प्रसाद , नंदकिशोर तिवारी , विंध्यवासिनी प्रसाद ,धनौरा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामलोचन तिवारी , पूर्व प्रधान संजय जायसवाल उर्फ बबलू ,दयाशंकर प्रसाद ,राधेश्याम मिश्रा ,विनोद जायसवाल ,अंजनी सिंह सहित रमेश , तुलसी ,अनुज ,धनञ्जय , सुदामा सहित काफी संख्या में धनौरा गांव के लोग मौजूद रहे।