11 वर्षीय बालक स्वस्तिक चंद्रा ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष पर मरीजों को वितरित किए बिस्किट और फल








दुद्धी - आज जन्मदिन के शुभ अवसर पर 11 वर्षीय बालक स्वस्तिक चंद्रा अपने पिता कशिश चंद्रा के साथ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पर भर्ती मरीजों को बिस्किट वितरित किया । जिससे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती  मरीज बिस्किट पा कर बहुत प्रसन्न नजर आए । अस्पताल के सभी मरीजो ने बच्चे की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए स्वास्तिक चंद्रा को अपना अपना आशीर्वचन दिया । और भविष्य में पढ़ाई लिखाई कर आगे बढ़ने व अपने माता पिता का नाम रौशन करने का आशीर्वाद भी दिया । इस दौरान स्वस्तिक चंद्रा की माँ शालिनी चंद्रा , बहन कृशनगी चंद्रा , परनश्री चंद्रा सहित अस्पताल के कर्मचारी गण मौजूद रहे ।