बदायूँ के उजानी गंगा तट पर आरती करती 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की देव कन्याएं

उझानी: अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकंुज हरिद्वार के मार्गदर्शन में हुए 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा में समयदान करने आत्मीय परिजनों ने कछला गंगा तट पर स्नान के बाद मां गंगे की आरती और दीपदान किया। युवाओं ने ‘‘गंगा को माता माना है, स्वच्छ रखेंगे यह ठाना है के जयघोष के साथ पतित पावनी मां गंगा को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया।
समाजसेवी आर्येंद्र यादव ने कहा कि संजरपुर रोड स्थित बांके लाल के भट्टे के समीप जयसिंह यादव के कृषि फार्म पर शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में हुए 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा में जप, ध्यान, साधना और बहुमूल्य समयदान करने वाले आत्मीय परिजनों ने स्थानीय तीर्थ स्थलों का दर्शन और गंगा स्नान कराया गया।
गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि देवस्वरूप भाईयों, मातृशक्तियों और देवकन्याओं की टोलियां कछला स्थित पतित पावनी मां गंगा के तट पर पहुंची। भागीरथी में स्नान के बाद भजन कीर्तन किए, सूर्य भगवान को अघ्र्यदान देने के बाद मां गंगा का वेदमंत्रोच्चारण के साथ पूजन किया। फल, फूल और मिष्ठान समर्पित किए। मातृशक्तियों और देवकन्याओं ने मां गंगा के विराट स्वरूप की आरती की।
इस मौके पर धीरेंद्र सोलंकी, कल्पना मिश्रा, ममता शर्मा, मुन्नी देवी, साधना सोलंकी, सत्यपाल यादव, सुखपाल, चंद्रपाल, गंगाधर, छोटेलाल, ध्रुव यादव, मोना यादव, सुभाष यादव आदि मौजूद रहे।