बदायूँ व्यूरो से गोविंद राणा की रिपोर्ट
उझानी: अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकंुज हरिद्वार के मार्गदर्शन में 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन संजरपुर रोड स्थित बांके लाल के भट्टे के पास पूर्व शिक्षक जय सिंह यादव के कृषि फार्म पर होगा। मंगल कलशयात्रा 13 अक्टूबर को देवनागरी कालेज से निकाली जाएगी।
कलशयात्रा प्रभारी कल्पना मिश्रा और ममता शर्मा ने बताया कि कलशयात्रा की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। देवनागरी कालेज से 13 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे जयघोष और वेदमंत्रोच्चारण के साथ कलशयात्रा का शुभारंभ होगा। शांतिकुंज हरिद्वार से आए 2400 सौ तीर्थों के जल-रज से युक्त शक्तिकलश का नगर भ्रमण कराया जाएगा।
रामभरोसे लाल माहेश्वरी ने बताया कि घोष और सुसज्जित झांकियों के साथ कलशयात्रा बिल्सी रोड, कछला रोड, घंटाघर चैराह, स्टेशन रोड, पंखा रोड, पुरानी अनाज मंडी, हलवाई चैक, सहवान रोड होती हुई यज्ञ स्थल पर पहुंचेगी।
उपजोन प्रभारी राधेश्याम श्रीवास्तव ने कहा कि यज्ञ एक औषधीय विज्ञान और भावना प्रधान है। यज्ञ से ही श्रेष्ठ जीवन जीने की शिक्षा मिलती है।
सुखपाल शर्मा ने कहा कि देश की युवाशक्ति दिग्भ्रमित हो रही है। युवाओं को संमार्ग दिखाने के लिए छोटी मोटी क्रांतियों से काम चलने वाला नहीं। इसके संपूर्ण क्रांति की आवश्यता है।
आर्येंद्र यादव ने बताया कि गायत्री महायज्ञ में विद्यारंभ संस्कार, दीक्षा संस्कार, उपनयन संस्कार, विवाह संस्कार आदि संपन्न होंगे। आत्मीय परिजन यज्ञस्थल पर अपना पंजीकरण अवश्य करा लें।
इस मौके पर मनोज शर्मा, नरेंद्र सिंह, तेजपाल, अनेक सिंह, जर्नादन पांडेय, वेदप्रकाश, ब्रजेश पाटनी,दामोदर सिंह,रामवीर, अनिल, कपिल, उपदेश गुप्ता, दुर्वेश, सौरभ, सुभाष यादव, ध्रुव यादव, सुशील, नितिन, राहुल, अभिषेक, बहादुर, महेश गुप्ता, भुवनेश शर्मा, अशोक यादव, भवेश शर्मा, सुखपाल आदि मौजूद रहे।