टीवी पर रात को तेल बेचने वाला फरार निकली 101 करोड़ की रिकवरी







इंदौर।म प्र देररात जोड़ो के दर्द की दवा के नाम पर ठगी करने वाले एक कारोबारी पर सेंट्रल एक्साइज ने 101 करोड़ की रिकवरी निकाली है।
एक्साइज डिपार्टमेंट के रवि पोखरियाल और राकेश श्रीवास्तव ने रजिस्ट्रार को पत्र लिख कर संजय मारवाल की प्रॉपर्टी से सबंधी जानकारी मांगी है।
सूत्रों के मुताबिक तेल के खेल में करोड़ों के वारे न्यारे करके कारोबारी न्यूज़ीलैंड में सेटल हो गए है। तकरीबन 1000 करोड़ की प्रॉपर्टी विदेश में बना ली है। वर्तमान में इस तरह का कारोबार करने वाले 3 लोग फिलहाल विदेश जा चुके है।
इस तरह के खेल करने वालो पर ही तकरीबन 500 करोड़ का टैक्स बकाया है।
मारवाल का प्लाट होगा अटैच: मारवाल के प्लाट को अटैच करने के प्रयास शुरू किये जा रहे है। इसी तारतम्य में रजिस्ट्रार से मुलाकात करके अधिकारियो ने प्लाट की जानकारी मांगी है।।।