अयोध्या की तर्ज पर 1001 दीप से मां भागीरथी के तट पर मनाई जाएगी दीपावली



बदायूं-- पतित पावनी मां गंगा कछला घाट पर भव्य आरती का आयोजन काफी समय से प्रतिदिन होता रहा है अब गंगा समग्र बदायूं के द्वारा दीपावली की पूर्व संध्या पर 26 तारीख को भागीरथी के तत्पर सफाई अभियान चलाया जाएगा इसके उपरांत 1001 दीपों से दीप प्रज्वलित कर दिवाली मनाई जाएगी श्री राम के वंशज भागीरथी जी के द्वारा लाई गई मां गंगा का बदायूं जनपद में कछला यह पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा यह जानकारी अशोक कुमार सिंह तोमर जिला संयोजक गंगा समग्र बदायूं ने दी और संगठन के लोगों से गंगा भक्तों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर इस कार्य को भव्यता प्रदान करें

गोविंद सिंह राणा बदायूं