पंचायत ने दुष्कर्म करने की सजा दी शादी

मुरादनगर नाबालिग छात्रा को होटल में ले जाकर फिर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को अब उसके साथ शादी करनी पड़ेगी यह फैसला दोनों पक्षों के बीच भरी पंचायत में लिया गया जिसके बाद दोनों पक्ष राजी नामा बनाकर थाने पहुंचे और पंचायत के लिए इस फैसले से पुलिस को अवगत कराया जिसके बाद पुलिस वालों से अपील की कि अब आरोपी के पीछे कोई कार्यवाही ना की जाए इस पर हम लोगों ने भरी पंचायत में आपस में फैसला कर लिया है जबकि इस पर पुलिस का कहना है कि वह पीड़िता के बयान दर्ज करा कर यह उसके आधार पर कार्रवाई करेगी बताते चलें कि कुछ समय पहले कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कक्षा 12 की छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल होने का मामला सामने आया था जिसकी जानकारी लगते ही लड़की के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई थी ।


उनका कहना था आरोपी युवक उनकी लड़की को बहला-फुसलाकर एक होटल के कमरे में ले गया और बलात्कार कर उसकी वीडियो बनाकर वायरल कर दी यह घटना की जानकारी लड़के के परिवार वालों को  होने पर उन्होंने लड़की के परिवार वालों को बुलाकर गांव में पंचायत के सामने लड़की से शादी करने का वादा किया और कहां की लड़कियों की नाबालिक है बालिग हो जाएगी तो उसकी शादी आरोपी लड़के से कर दी जाएगी दोनों पक्षों के बीच हुए समझौते को लेकर दोनों पक्ष और पंचायत के लोग थाने पहुंचे और पुलिस वालों से इस मामले में बात की और उन्हें पंचायत के फैसले से अवगत कराया जिस पर पुलिस वालों का कहना है कि हम पहले लड़की का बयान दर्ज करेंगे उसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई होगी क्योंकि यहां किसी के भविष्य का सवाल है