नोएडा में वाहन चेकिंग के डर से युवक को आया हार्ट अटैक हुई मौत



मोटर वाहन अधिनियम 2019 का खौफ आम जनता में इस तरीके से व्याप्त है कि चेकिंग का नाम सुनते ही लोगों के पसीने छूटने लगते हैं ऐसा ही मामला एक राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 9 पर आया जब मॉडल टाउन के पास चेकिंग के दौरान एक युवक को हार्ट अटैक आ गया आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गई शासन  ने युवक की मौत के जांच के आदेश दे दिए हैं जहां उपसचिव महेंद्र प्रसाद भारती ने गाजियाबाद और गौतम बुध नगर के वरिष्ठ पुलिस उपाधीक्षक को पत्र भेजकर  जांच कराकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है मिली जानकारी के अनुसार नोएडा के सेक्टर 52 स्थित शताब्दी बिहार निवासी युवक मूलचंद शर्मा अपनी पत्नी व बेटे गौरव शर्मा के साथ कार से इंदिरापुरम किसी काम से जा रहे थे मूलचंद शर्मा के मुताबिक सेक्टर 62 अंडर पार्क के पास यातायात पुलिसकर्मियों ने उनकी कार पर डंडा मारकर उन्हें रोक लिया उन्होंने डंडे मारने पर पुलिसकर्मियों का विरोध किया इस पर पुलिसकर्मियों ने उनके साथ बदसलूकी  की जबकि कार में सवार सभी लोग सीट बेल्ट लगाए हुए थे और उनके पास कार के सभी कागजात भी मौजूद थे लेकिन पुलिस वालों ने इस कदर की दहशत बना दी कि जैसे ही उनका बेटा गौरव गाड़ी से कागजात दिखाने के लिए कार से बाहर आया  वह सड़क पर गिर गया बेटे को सड़क पर गिरता देख पुलिसकर्मियों ने उनकी मदद नहीं की बल्कि वहां से नौ दो ग्यारह हो गए उन्होंने बेटे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया मौत का कारण हार्ड अटैक बताया है मृतक के पिता का आरोप है कि पुलिस वालों के दुर्व्यवहार के कारण उनके बेटा डर गया था और जिस कारण उसको हार्ड अटैक आया उन्होंने इसकी जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच की मांग की है।