आज का दौर सोशल मीडिया से जुड़े रहने का दौर है जाने क्यों







आज के दौर में सोशल मीडिया इंसान के जीवन की एक जरूरत बन गया है और आज के दौर में हर किसी का सोशल मीडिया पर अकाउंट होना बेहद जरूरी माना गया है हालांकि अब युवाओं में ऐसे बहुत ही कम लोग मिलेंगे जिसके सोशल नेटवर्किंग साइट पर पर्सनल अकाउंट ना हो फिर भी यदि आपको लगता है कि यह समय की बर्बादी है तो एक बार फिर से सोचे क्योंकि अब इस दौर में कंपनियां रिक्रूटमेंट के लिए भी इसे इस्तेमाल करने लगी है आप इसे ऐसे ही समझ सकते हैं कि सोशल मीडिया आपके व्यक्तित्व ज्ञान और कौशल का आईना है कई बार कंपनियां अपने बायोडाटा के बाद आपके अकाउंट को भीख डालती हैं इसलिए यह बेहद जरूरी है कि आप वहां बहुत सावधानी से अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं छोटी-छोटी गलतियां आपके पब्लिक अपीयरेंस के लिए हानिकारक हो सकती है आप चाहे तो सोशल मीडिया पर इस राशि सावधानी बरत सकते हैं कुछ लोग इससे इतना डरे हुए हैं कि इस पर अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराते कई ऐसे भी हैं जो कभी किसी गलती से घबराकर अपना अकाउंट ही बंद कर देते हैं ऐसा कभी न करें यदि आपको इस पर्दा के दौर में बने रहना है तो आपका अकाउंट सोशल मीडिया पर होना बेहद जरूरी है चाहे उसे व्यक्तिगत ना बनाएं परंतु अपने व्यापार और रोजगार के लिए तो आवश्यक है कई बार ऐसा होता है कि जल्दी-जल्दी में या फिर किसी वीडियो या टैक्स को आप देख याली से देख कर लाइक कर जाते हैं बाद में जब कभी आप उसे देखते हैं या पढ़ते हैं तो आपको आश्चर्य होता है कि आपने उसे लाइक कैसे कर दिया इसलिए कुछ भी लाइक या फिर कमेंट करने से पहले गौर से पढ़ें देखें और जान ले ऐसा ना हो कि आपने उसे जल्दी-जल्दी में लाइक कर दिया था रिपोर्ट कर दिया था और बाद में पता चला कि आप उससे सहमत नहीं है हर जगह अकाउंट बनाने की अपेक्षा सिलेक्टिव रहे किसी एक साइड पर अपना अकाउंट बनाएं और उस को नियमित चेक कर दे रही है कहीं ऐसा ना हो कि जब कोई आप से उसके बारे में पूछे तो आप हंस के बोल दे यार इसे तो मैंने बहुत दिनों से चेक ही नहीं किया समय-समय पर आप अपनी प्रोफाइल एवं दीदी को अपडेट करते रहे डीपी बदलते हुए भी सावधानी बरतें उदास एवं ध्यान रखें किआपकी पब्लिक इनफार्मेशन रहे यदि आप लगातार अपने खुशी के पलों को शेयर कर रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि आप निश्चित रूप से आप आत्म केंद्रित हैं जरूरी है कि आप अपने समाज के प्रति राजनीतिक साहित्यिक फिल्म संगीत या धर्म के बारे में भी लिखें क्योंकि आपके व्यक्तिगत चीजों में सिर्फ आपके करीबियों के अलावा और किसी चीज में रूचि नहीं होती है इसलिए अगर आप दूसरों को आकर्षित करना चाहते हैं तो सामाजिक राजनीतिक आर्थिक मुद्दों पर लिखना और कमेंट करना बेहद जरूरी है