गैस कटर से एक्सिस बैंक का एटीएम काट कर ढाई लाख ले उड़े बदमाश




पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में बदमाशों ने गैस कटर की मदद से एक बैंक के एटीएम को काटकर उसमें से लाखों रुपए निकाल लिए और फरार हो गए पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है वारदात के दौरान आरोपियों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे से छेड़छाड़ की थी एटीएम का रखरखाव करने वाली निजी कंपनी के अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है बदमाशों ने एटीएम को काटकर उसमें ढाई लाख के करीब रुपयों पर हाथ साफ कर दिया पुलिस आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है जानकारी के मुताबिक ज्योति नगर इलाके में मीत नगर मेन रोड पर एक मकान के बाहर एक्सिस बैंक का एटीएम लगा हुआ है  अगस्त की रात को कंपनी के कर्मचारी पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एटीएम क्षतिग्रस्त है एटीएम को गैस कटर की मदद से काटकर उसमें रखे करीब ढाई लाख की चोरी कर ले गए हैं एटीएम में लगे सीसीटीवी के साथ भी छेड़छाड़ की थी एटीएम की मेंटेनेंस जिम्मेदारी कंपनी के देवेंद्र यादव ने शिकायत दर्ज कराई है पुलिस मामले की जांच कर अब इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर जांच जांच में जुट गए हैं एटीएम चोरों की तलाश जारी है।