उत्तर प्रदेश के बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड में 3 साल पहले से फरार पूर्व विधायक अशरफ पर पुलिस ने ₹100000 का इनाम घोषित किया है पूर्व विधायक अशरफ 2017 में उत्तर प्रदेश में आई बीजेपी की सरकार के बाद से फरार हैं बताते चलें कि पूर्व विधायक अशरफ की धूमनगंज पुलिस को जलवा में सूरज काली तथा सीमेंट वाले को गोली मारकर हत्या की कोशिश के अलावा एक किसान नेता के कत्ल में भी तलाश है जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर उनकी सभी चल अचल संपत्ति की चार बार कुर्की हो चुकी है।
और अशरफ पर पर पिछले महीने ₹50000 का इनाम कर दिया था नए एसएसपी सत्यनाथ अनिरुद्ध पंकज ने असरफ पर ढाई लाख रुपए का इनाम घोषित करने की संतुष्टि कर शासन को पत्र लिखा था इसके बाद एडीजी जोन ने अशरफ पर इनाम बढ़ाकर ₹100000 कर दिया है असरफ के भाई पूर्व सांसद अतीक अहमद को बहुचर्चित देवरिया जेल कांड के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर यूपी से गुजरात की अहमदाबाद जेल में भेज दिया गया था