अब अगर पुलिस वाले भी तोड़ेंगे यातायात नियम तो भरेंगे दोगुना जुर्माना



देशभर में  नए लागू  यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर दूसरों का चालान काटने वाले पुलिसकर्मी भी यदि खुद वही गलती दोहराएंगे तो उन्हें भी दोगुना जुर्माना भुगतना पड़ेगा डीजेपी  ने इस बात के निर्देश  सभी सम्बंधित अधिकारियों को दिए है डीजीपी ने सभी एसएसपी एसपी को इसके निर्देश दिए हैं की नए नियमो का पालन सभी करें यह चाहे आम आदमी है या सरकारी आदमी उन्होंने कहा है कि मोटर वाहन संशोधन अधिनियम 2019 1 सितंबर से प्रभावी किया गया है जिसके तहत इस अधिनियम के तहत ही सारी ट्रैफिक की व्यवस्था की गई है यदि कोई अधिकारी जो जिसे इस नियम के तहत लोगो के चालान काटने का  अधिकार है यदि वह इस अधिनियम के साथ खुद भी कोई अपराध करता है तो उससे दोगुना जुर्बाना लिया जाएगा।



 इस नियम के तहत पुलिस कर्मियों के खिलाफ  भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं डीजीपी के निर्देश दिया है कि पुलिसकर्मी विभागीय व निजी वाहनों को चलाने के दौरान यातायात नियमों का हर सूरत में पालन करें तभी उनकी देखकर दूसरे लोग भी इस नियम का पालन करेंगे बता दें कि सरकार और प्रशासन अब इस नियम में जरा से भी छूट देने के मन में नहीं है और हर हाल में मैं ट्रैफिक नियमों को लागू कराने के लिए प्रतिबद्ध है