फिल्मों में अपनी अदाकारी के लिए मशहूर आलिया भट्ट ने हमेशा अपनी सफलता का श्रेय अपनी मेहनत और लगन को ही दिया है कुछ दिनों पहले ही जब उनसे मीडिया ने पूछा कि आप इतने कम समय में माया नगरी में अपार सफलता हासिल करने तथा हर फिल्म में अपनी एक्टिंग की तारीफ होने पर उन्हें कैसा महसूस करती है तो उनका कहना था कि मैं यही कहूंगी कि मैं सिर्फ अपना काम करती हूं मेहनत करती हूं मेरे हाथ में सिर्फ इतना ही है यदि कलाकारों समीक्षकों और दर्शकों को मेरा काम पसंद आता है तो उसे अपनी खुशकिस्मती समझती हूं दर्शकों की चाहत और मेरे प्रति उनका प्यार मेरे लिए किसी अवार्ड से कम नहीं है फिर भी उनकी सफलता का राज जानने को लेकर अक्सर लोग उनसे सवाल कर उठते हैं और हाल ही में उनसे फिर पूछा गया कि आपकी सफलता का मंत्र क्या है तो आलिया भट्ट ने कहा फिल्में मेरे लिए किसी तरह की रेस नहीं है जिसमें मुझे हारना या जीतना है यह मेरे लिए एक ऐसी जगह है जहां मैं अपनी क्रिएटिविटी दिखा सकूं कोई भी फिल्म करने से सबसे पहले मैं यह सोचती हूं कि मैं आखिर इसमें क्या बेहतर कर सकती हूँ। फिर मेरी मेहनत और लगन यही मेरी सफलता का कारण है।