नोएडा विधायक पंकज सिंह की पहल पर बिजली घर पर चल रहा धरना समाप्त








नोएडा, हिंडन नदी पुस्ता के आसपास बसी कॉलोनियों में बिजली दिए जाने की मांग को लेकर 26 अगस्त 2019 से रात दिन बिजली कार्यालय सेक्टर 16 मैं चल रहा धरना आखिरकार समाप्त हो गया  है आज सुबह   11:00 बजे जिलाधिकारी महोदय का संदेश लेकर नगर मजिस्ट्रेट धरना स्थल पर पहुंचे और क्षेत्र के विधायक पंकज सिंह जी की अध्यक्षता में बैठक करने का प्रस्ताव दिया उक्त प्रस्ताव पर ग्रामीण विकास समिति का प्रतिनिधिमंडल समिति के संयोजक गंगेश्वर दत्त शर्मा व  संरक्षक डॉ रुपेश वर्मा के नेतृत्व में 25 सदस्य प्रतिनिधि मंडल ने विधायक कार्यालय सेक्टर 26 नोएडा पर हुई बैठक में हिस्सा लिया बैठक में नगर मजिस्ट्रेट व बिजली विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे बैठक में विधायक व अधिकारियों द्वारा बिजली के संबंध में की गई कार्रवाई से प्रतिनिधिमंडल को अवगत कराया और कहा कि डूब क्षेत्र में बिजली दिए जाने हेतु प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है क्योंकि इस समस्या का समाधान शासन के स्तर से ही होगा और उक्त प्रक्रिया में समय लगेगा इसलिए आंदोलन को स्थगित कर दिया जाए प्रतिनिधिमंडल ने विधायक जी से कहा कि आप धरना स्थल पर आकर सार्वजनिक मंच से इस जिम्मेदारी को ले कि शासन स्तर पर पैरवी करके वें इस समस्या का समाधान कराएंगे तो वह अपने आंदोलन को स्थगित कर सकते हैं उक्त प्रस्ताव को मानते हुए माननीय विधायक जी शाम 4:00 बजे बिजली कार्यालय धरना स्थल पर पहुंचे और धरना स्थल पर बैठे लोगों को संबोधित किया और बिजली की समस्या का शासन स्तर पर पैरवी कर सम्मानजनक हल जरूर कराएंगे का वादा किया। समिति ने विधायक जी के आश्वासन के आधार पर पिछले 28 दिन से चल रहे धरने को समाप्त कर दिया। धरने की समाप्ति की घोषणा करते हुए गंगेश्वर दत्त शर्मा ने समिति की ओर से विधायक जी व नगर मजिस्ट्रेट महोदय का आभार व्यक्त किया और आंदोलन में समर्थन और सहयोग करने के लिए सभी राजनीतिक दलों सामाजिक संगठनों और क्षेत्र की जनता का हृदय से सभी का शुक्रिया आभार व्यक्त किया। विधायक जी की अध्यक्षता में हुई बैठक में समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी वशिष्ठ मिश्रा, गोविंद सिंह, दया शंकर पांडे, गोपी, लायक हुसैन, रामजी यादव,मदन प़साद, राजेंद्र गौड़, सुनील दुबे, बृज बिहारी पर्वत, राजेश राठौर, ओम प्रकाश पंडित जी, सोनू, विनोद यादव, श्यामानंद झा, उर्मिला चौधरी, सत्येंद्र शर्मा, पूनम सिंह, अनीता सिंह, सोलंकी आदि ने हिस्सा लिया।