ग्रेटर नोएडा स्थिति कलेक्टर परिसर में एसडीओ अनिल कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और आयुष्मान लाभार्थी का गोल्डन कार्ड बनवाने को लेकर दिशा निर्देश दिए साथ ही आयुष्मान योजना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए भी कहा उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के जिला कार्यक्रम प्रबंधक अजय कुमार ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान लाभार्थियों से गोल्डन कार्ड बनवाने की अपील कर रहे हैं ग्रामीण अपने नजदीकी सुविधा केंद्र जाकर प्रधानमंत्री द्वारा भेजे गए आयुष्मान पत्र को दिखाकर अपना गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं अब तक जिले में 17000 लोगों का गोल्डन कार्ड बनाया जा चुका है योजना से 31 अस्पतालों 2553 मरीजों का इलाज किया गया है आयुष्मान योजना के 1 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में 15 से 30 सितंबर तक आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जाएगा इसमें सभी लाभार्थियों को योजना के प्रति जागरूक किया जाएगा जबकि 23 सितंबर को योजना के प्रचार प्रसार संबंधी गतिविधियों से संबंधित अस्पतालों में बेहतर योगदान देने वाले कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।
रिपोर्ट-रामजी पांडे
रिपोर्ट-रामजी पांडे