आप प्रत्याशी पवन हिंदुस्तानी ने तोशाम विधानसभा में किया जनसंपर्क







 हरियाणा के को संविधान सभा ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पवन हिंदुस्तानी  ने आज तोशाम विधानसभा क्षेत्र के गाँव कोसंभी,कोहाड़,बजीना,मालवास, मालवास कुहाड़ में जाकर ग्रामीणों से मिले।गाँवो के लोगो ने बताया की क्षेत्र में अनेक आधारभूत सुविधाओं की कमी लम्बे समय से चली आ रही है , आज तक क्षेत्र में कोई उद्योग नहीं होने की वजह से गाँवों के युवाओ को दिल्ली/यूपी की तरफ रोजगार के लिए भटकना पड़ता हैवर्तमान सरकार ओर विधायक से हल्के का हर वर्ग दुःखी है,हरियाणा में पहली बार उम्मीद की किरण आम आदमी पार्टी के रूप में दिखाई दी है ,इस बार जनता सत्ता परिवर्तन के लिए आम आदमी पार्टी को वोट करने जा रही है।