बहू को मोटी कहना ससुरालियों को पड़ा महंगा पति समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता को ससुराल में मोटी बताकर उत्पीड़न करने वाले पति समेत पांच ससुरालियों के खिलाफ कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है साथ ही सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने के लिए आदेशित किया है मिली जानकारी के अनुसार गोविंदपुरम विस्तृत अनाज मंडी में रहने वाली पारुल की शादी सिकंदराबाद निवासी अभिनव के साथ 8 मार्च 2018 को हुई थी अभिनव की सिकंदराबाद में पंसारी की एक दुकान है पारुल का कहना है कि शादी और जय माल के दौरान ही उसके पति का माथा ठनक गया था ।






और बोला तुम तो बहुत मोटी लग रही हो जिस पर पारुल ने कहा कि वह जल्दी ही अपना मोटापा कम कर लेगी पारुल ने गृहस्ती निभाने के लिए पति और ससुराल के लोगों का हर जुल्म सहती रही आरोप है कि पति ने उसे झांसे में लिया और ₹1000000 का चेक उसके अकाउंट में जमा करा दिया जिसके बाद उसका चेक डिशऑनर हो गया उसी दरमियान पारुल गर्भवती हो गई थी अभिनव 5 मई 2018 को पारुल को धोखे से उसके मायके छोड़ गया पारुल ने 4 जनवरी 2019 को पिता के घर पर एक बेटी को जन्म दिया 30 मई 2019 को अभिनव ने बुलंदशहर की कोर्ट में विवाह को शून्य कराने के लिए यह कहते हुए मुकदमा दायर किया कि वह 1000000 रुपए में पति पत्नी के बीच समझौता हो गया है इसलिए विवाह को शून्य घोषित किया जाए इस बात पर नाराज पारुल अपने परिजनों के साथ 9 जून 2019 को अभिनय के घर पहुंची अभिनव और उनके परिजनों ने कहा कि तुम्हें किसी भी हाल में अब साथ नहीं रख सकते क्योंकि तुम बहुत मोटी लगती हो इसके बाद पारुल ने न्याय पाने के लिए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट का दरवाजा खटखटाया उसके कोर्ट के आदेश पर 
पारुल के पति और उनके परिवार के 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।