गौतम बुद्ध नगर के कासना कस्बा स्थित है एक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर महज इस बात पर अपने टीचर का अपहरण करवा लिया कि शिक्षक ने छात्र को कक्षा में मोबाइल के साथ पकड़ लिया था और उसने चेतावनी दी थी कि दोबारा क्लास के अंदर मोबाइल फोन नहीं लाएगा इस बात से नाराज छात्र ने अपने दोस्तों से कहकर टीचर का अपन करवा लिया और उससे मारपीट कर पैसे घड़ी मोबाइल सभी कुछ सिनेमा लिया उस अपहरण के मास्टरमाइंड छात्र को पुलिस ने जब गिरफ्तार किया तो शिक्षक का मोबाइल व लूटे गए रकम भी बरामद हो गई।
इसके बाद पुलिस वालों ने आरोपी छात्रों को जेल भेज दिया साइट 5 कोतवाली क्षेत्र के अमीरचंद इंटर कॉलेज में बृजपाल सिंह टीचर हैं उन्होंने बीते 26 अगस्त को कक्षा आठ में पढ़ने वाले 1 छात्र के पास से एक मोबाइल फोन जब तक कह दिया था शिक्षक ने छात्र से कहा कि उसके पिता के स्कूल आने पर ही उसे मोबाइल वापस दिया जाएगा जिसके बाद छात्र ने अपने पिता को तो स्कूल नहीं बुलाया उल्टे उस के दूसरे दिन अपने साथियों को परिवार का सदस्य बताकर कॉलेज लाया और तीनों ने शिक्षक से बातचीत कर मोबाइल वापस करने के लिए कहा शिक्षक ने कहा कि मोबाइल सिर्फ वह आपके पिता को ही दिया जाएगा।
इस बात पर तीनों व्यक्ति शिक्षक से नाराज हो गए और शिक्षक के स्कूल से बाहर निकलते ही उस छात्र के जानकार दोस्तों ने टीचर का अपहरण कर लिया और उन्हें अपनी गाड़ी में बैठा कर जंगल में ले गए और मारपीट कर ₹13000 लूट लिए शिक्षक ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को सारी घटना बताई तब पुलिस ने तुरंत ही आरोपियों पर शिकंजा कसते हुए धनु निवासी बरौला को गिरफ्तार कर लूट के साडे ₹3000 व घटना में इस्तेमाल टाटा ऐस पोक बरामद कर लिया है