प्यार मोहब्बत का प्रतीक स्मारक ताजमहल भी अब महंगा होने वाला है आगरा विकास प्राधिकरण अब अपनी माली हालत सुधारने की खातिर ताज महल सहित अन्य स्मारकों के टिकट का मूल्य बढ़ाने की तैयारी कर रही है अगर टिकट का मूल्य बढ़ता है तो इससे ₹800000000 सालाना की आय में बढ़ोतरी हो जाएगी एडीए अफसरों ने ताजमहल आगरा किला सिकंदरा एत्माद्दौला और फतेहपुर सीकरी में एएसआई के प्रवेश शुल्क के बराबर ही पथ कर लेने का प्रस्ताव भी पास किया था फिर यह प्रस्ताव ठंडे बस्ते में चला गया लखनऊ में प्रमुख सचिव आवास पर हुई एक बैठक में इस प्रस्ताव पर चर्चा की गई यह दिए अफसरों ने ताज सहित अन्य स्मारकों में विदेशी पर्यटकों के लिए प्रवेश शुल्क बढ़ाने पर जोर दिया है जिसमें ताजमहल आगरा किला और फतेहपुर सीकरी में टिकट की दर ₹50 प्रति देसी पर्यटक की थी जिसमें एडीए को 10 और एएसआई को ₹40 मिलते हैं एडीए के प्रस्ताव से अब यह राशि बढ़ाकर ₹80हो जाएगी यानी संबंधित स्मारकों का टिकट ₹80 का हो जाएगा वहीं ताज में विदेशी पर्यटकों का टिकट 11 सो रुपए है जिसमें एडीए को 500 और एसआई को ₹600 मिलते हैं इसमें या टिकट बढ़कर 1200 का हो जाएगा एडीए सचिव राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी ने मीडिया को बताया कि एडीए को एएसआई के बराबर स्मारकों के प्रवेश शुल्क मिलना चाहिए सबसे अधिक फोकस देसी पर्यटकों के टिकट पर किया गया है कुछ बिंदु का निराकरण बाकी है सहमति मिलने के बाद प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा और देशी पर्यटकों को अब ताज का दीदार करने के लिए अपनी जेब को और ढीला करना पड़ेगा।
रामजी पांडेय