दिल्ली के बवाना इलाके में अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को उसकी ही कार में बंधक बना दिया और पिस्टल की बट से मारकर गंभीर रूप से घायल कर रुपए और कार लेकर चंपत हो गए पीड़ित युवक सुमित ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित के बयान पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित सुमित कुमार ने पुलिस को बताया कि वह कंझावला रोड बवाना इलाके में रहता है और शाम को 4:00 बजे अपने घर वालों से नाराज होकर कार लेकर अपने घर से निकला था जिसके बाद रास्ते में कुछ लोगों ने उसे घेर लिया और जबरदस्ती उसका अपहरण कर उसे कार में बंधक बना लिया और पिस्टल की बट से मारकर घायल कर दिया इसके बाद उसके पास मौजूद ₹30000 और कार लेकर फरार हो गए।