खजूरी में चीन निर्मित चाइनीज माझे की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत और उस्मानपुर में एक युवक के जख्मी होने के बाद उत्तर पूर्वी जिला पुलिस चाइनीज मांझे को लेकर सख्त हो गई है जिसके बाद जिले में अभियान चलाया जा रहा है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वह पतंगबाजी में चाइनीज मांझा का प्रयोग ना करें इसी कड़ी में सीलमपुर पुलिस चाइनीज मांझे से पतंग उड़ा रहे एक युवक को गिरफ्तार किया जिसकी पहचान मोहम्मद आसिफ के रूप में हुई है सीलमपुर थाने में तैनात एसआई दत्ताराम सिपाही संदीप के साथ गश्त पर निकले थे वह शाम को करीब 5:00 से 6:00 के बीच गश्त कर रहे थे तभी उन्हें ब्रम्हपुरी पुलिया के पास एक युवक चाइनीज मांझा लिए पतंग उड़ाते हुए मिला उन्होंने फौरन युक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया इसके पास से एक चरखी में लिपटा चाइनीज मांझा और ढेर सारी पतंगे बरामद हुई है पुलिस ने उसके खिलाफ सरकारी आदेश का उल्लंघन आईपीसी की धारा 188 के तहत केस दर्ज कर लिया है हालांकि उसे चाइनीज मांझे के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान से अवगत कराकर जमानत पर रिहा कर दिया गया है।