शराब के नशे में मासूम बेटी के सामने पति ने की पत्नी की हत्या




शराब के नशे में इंसान इस कदर से अंधा हो जाता है कि वह नशे में अपने परिवार को नुकसान पहुंचाने से भी पीछे नहीं हटता और जिस परिवार के लिए वह अपनी जान लुटाता है  नशे में  उसी की जान तक लेने के से बाज नहीं आता ऐसा ही एक मामला दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में सामने आया है जिसमें एक पति ने अपनी 2 साल की मासूम बच्ची के सामने अपनी पत्नी को चाकू मारकर हत्या कर दी मिली जानकारी के अनुसार कमलेश नाम का युवक अपनी पत्नी पायल और 2 साल की बेटी के साथ आनंद पर्वत इलाके में रहता है दोनों की 4 साल पहले शादी हुई थी कमलेश इलाके में ही एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है मगर कुछ समय पहले उसकी नौकरी चली गई थी जिसके बाद कमलेश शराब के नशे में धुत होकर घर आने लगा हुआ अक्सर शराब पीकर पायल से मारपीट करता था ऐसी ही लड़ाई कल रात को भी हुई जिसमें कमलेश शराब पीकर घर लौटा तो पायल ने उसका विरोध किया और इसका असर बच्ची पर बुरा पड़ने की नसीहत देने लगी पत्नी के समझाने से आरोपी पति को इतना गुस्सा आया कि उसने रसोई में रखा सब्जी काटने वाले चाकू से पायल पर हमला कर दिया और अपनी 2 साल की मासूम बच्ची के सामने पायल की हत्या कर दी मौके से फरार हो गया