हरिद्वार में आम आदमी पार्टी की जिला कमेटी की बैठक संपन्न



आज दिनांक 22/09/2019 दिन रविवार को आम आदमी पार्टी जिला हरिद्वार की एक आम बैठक जिला कार्यालय मॉडल कॉलोनी रानीपुर में हुई जिसमें अब तक के कार्यों की समीक्षा की गई एवम भावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुईबैठक में सर्वसम्मति से विधुत विभाग द्वारा विधुत नियामक आयोग को भेजी गई शिफारिश में विधुत दर 6.62% बढ़ाने एवम इसकी संस्तुति को राज्य सरकार मे भेजे जाने का विरोध किया एवं इसे जनता पर अतिरिक्त बोझ डालकर इसे लूटतंत्र करार दियाप्रदेश में लगातार तीसरी बार सरकार विधुत दर बढ़ाकर अपनी नाकामी एवम खस्ताहाल अर्थव्यवस्था का बोझ जनता पर डालकर प्रदेश सरकारअपनी नाकामी को छुपा रही है पहले राज्य सरकार सरकारी विभागों से बकाया किराये कि वसूली करे यदि प्रदेश सरकार विधुत नियामक आयोग की शिफारिश लागू कर विधुत दर फिर से बढ़ाती है तो आम आदमी पार्टी हरिद्वार जोन सड़क पर उतरकर  जिले भर में विधुत विभाग एवं राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी बैठक में जिला अध्यक्ष  हेमा भण्डारी,  जिला सचिव अनिल सती, जिला उपाद्यक्ष प्रवीण सिंह, जिला संग़ठन मंत्री रणधीर सिंह, जिला कोषाध्यक्ष अम्बरीष गिरी, जिला कार्यकारिणी सदस्य रघुवीर सिंह पंवार, शिशुपाल सिंह नेगी, विधानसभा अध्यक्ष रानीपुर  अनिल कुमार, हरिद्वार विधानसभा अध्यक्ष सुरेश कुमार, हरिद्वार ग्रामीण अध्यक्ष यशपाल सिंह चौहान, राकेश कुमार , सविता रावत एडवोकेट, अंजलि भंडारी, शाह अब्बास मुख्य रूप से उपस्तिथ रहे