विकास से कोसों दूर है गोंडा का गंगा डिहवा गांव


गोंडा जनपद के इटियाथोक विकास खंड के संझवल ग्राम पंचायत के गंगा डिहवा को देखकर यही लगता है इस गांव को विकास से कोसो दूर रखा गया है ।इस गांव करीब 30 परिवार व जनसंख्या लगभग 200 की है ।इस गांव मे आज तक लोग कच्चे रास्ते से  आते जाते है ।गांव मे दो सरकारी हैंडपंप लगा हैं वह भी खराब हैं ।स्वच्छता मिशन के अन्तर्गत सरकार प्रत्येक परिवार को शौचालय दे रही हैं लेकिन यहाँ किसी परिवार को इस योजना का  लाभ नही दिया गया ।यहाँ के ग्रामीणो अखिलेश पांडेय,धनीराम,हवलदार ,राम आशीष,मुन्ना लाल ,राधेश्याम,राम नारायन,विष्णु,राजेश ,कल्पराम,राम कुमार ,कमला,ठाकुर प्रसाद ,रामबोध,अशोक कुमार,विश्व नाथ,छननू,भगवान दीन,पिंटू ,पवन कुमार , आदि ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि जब बरसात होती है तब यहा गांव नर्क से भी बदतर हो जाता है ।हम लोगो ने कई बार प्रधान राम मणि तिवारी से कहा उन्होने यही कहा कि बजट आने दो विकास कराया जाएगा ।उनकी लगातार तीसरी प्रधानी है आज तक उनका बजट नही है ।गांव के राज नारायन तिवारी ने सरकारी हैंडपंप को ठीक कराने के लिए शिकायत पोर्टल पर की थी आज तक उस पर कोई कारवाई नही हुई ।इस गांव की हालत देखकर यही लगता हैं कि यह गांव गंदी राजनीति का शिकार हैं ।लेकिन एक बात समझ से परे हैं सरकार स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत प्रत्येक परिवार को शौचालय देती हैं कैसे इस गांव के लोगो को इस योजना का लाभ नही दिया गया ।यह जांच का बिषय हैं ।वही ग्रामीणो ने बताया कि गांव से मुख्य मार्ग तक जाने के लिए चक मार्ग गाटा संख्या 525 को भी प्रधान व उनके लोगो ने कब्जा कर रखा है ।ग्रामीणो ने शासन व प्रशासन से मांग की इस गांव को भी विकास से जोडा जाए नही तो आने वाले चुनाव मे यहां के लोग चुनाव का बहिष्कार कर देगे ।