जनपद के इटियाथोक कोतवाली के भवानी पुर कला स्टेशन के पास एक व्यक्ति की सिर कटी लाश मिलने से पूरे क्षेत्र मे चर्चाओ का बाजार गर्म है । कोई कह रहा है ट्रेन से कटकर मौत हुई कोई कुछ कह रहा है । सुबह जब आस -पास के लोगो को जानकारी हुई तो ।ग्रामीणो ने इसकी सूचना रेलवे पुलिस व इटियाथोक पुलिस को दी गई ।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है ।पुलिस ने मृतक की तलाशी ली तो उसके जेब से मिले आधार कार्ड के अनुसार उसका नाम राम कुमार उम्र लगभग 36 वर्ष निवासी सिपहिया तुलसीपुर बलरामपुर के रूप मे उसकी शिनाख्त हुई ।पुलिस ने उसकी जानकारी उसके परिजनो को भेज दिया है ।यहां एक बात समझ से परे है उसकी लाश भवानी पुर कला स्टेशन के पास कैसे मिली ,अगर वह ट्रेन से कटा तो वह यह क्या कर रहा था ।रात को किसी ट्रेन से कटा तो उसके कटने की जानकारी उस समय क्यो नही हुई जैसे कई अनसुलझे सवाल है जिसकी जानकारी पुलिस को करनी पड़ेगी ।
गोंडा व्यूरो पवन कुमार द्धिवेदी