गाजियाबाद के लोनी में मोटरसाइकिल सवार युवकों पर धुआंधार फायरिंग बाल बाल बचे युवक



अब चुनाव केवल समाज सेवा ही नहीं रहा है बल्कि यह दुश्मनी का कारण भी बन गया है और अक्सर कर लोग चुनाव जीतने या हारने के बाद अपनी खुन्नस निकालने के लिए एक दूसरे की जान लेने तक से बाज नहीं आते हैं लेकिन यहां चुनाव लड़ने से पहले ही  आपसी दुश्मनी पैदा हो गई ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद के लोनी स्थित महमूदपुर गांव में सामने आया है जिसमें प्रधान पद के चुनाव को लेकर हुई पंचायत के बाद घर लौट रहे युवकों पर गांव के ही 5 लोगों द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आया है पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार पुनीत कुमार लोनी के महमूदपुर गांव में परिवार के साथ रहते हैं और अपने परिवार के पालन पोषण के लिए कांट्रेक्शन का काम करते हैं उन्होंने कोतवाली में एक रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें बताया है कि उनके द्वारा 6 महीने आज होने वाले प्रधानी के चुनाव के लिए सुबह एक पंचायत रखी गई थी और चुनाव के लिए 6 महीने का समय बचा होने पर पंचायत में बैठे पंचों ने अभी कोई घोषणा नहीं करने का फैसला लिया था और चुनाव लड़ने वालों को तैयारी करने के लिए बोला गया था इसके बाद वह लोग अपनी मोटरसाइकिल से अपने घर वापस आ रहे थे तभी रास्ते में 5 लोगों ने उनके ऊपर कई राउंड फायरिंग की उस फायरिंग में वह लोग बाल-बाल बच गए तो उन्होंने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।