लोनी में प्रदूषण फैलाने वाली कई कंपनियां सील






गाजियाबाद स्थिति लोनी में बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने कई प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों के खिलाफ कार्रवाई की है जिस में 5 फैक्ट्रियों को सील किया गया है अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि अब प्रदूषण फैलाने वाली किसी भी फैक्ट्री को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कार्यवाही आगे भी चलती रहेगी उप जिलाधिकारी प्रशांत तिवारी के अनुसार अब किसी भी हाल में शहर में प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों को संचालित नहीं होने दिया जाएगा उन्होंने कहा कि इन प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों चिमनियों से निकलने वाले धुएं से आसपास की कालोनियों में रहने वाले लोगों को काफी बीमारियों का सामना करना पड़ता है इसलिए लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाली इन कंपनियों को अब किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा उन्होंने बताया कि देर शाम से चलने वाली इन फैक्ट्रियों में निकलने वाले धुएं से आसपास के रहने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था और वहां के लोगों को सांस लेने में परेशानी होती थी बुधवार दोपहर अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर बेहटा हाजीपुर की पंचवटी कॉलोनी विकास कुंज कॉलोनी बलराज नगर और टीला शाहबाजपुर गांव में कार्रवाई करते हुए 5 रँगाई और ढलाई की फैक्ट्रियों को सील कर दिया है।