आजम खान के बाद अब उनकी सांसद पत्नी पर कसा शिकंजा


कानून के शिकंजे में फंसे समाजवादी पार्टी के बड़े नेता  और सांसद आजम खान के साथ अब उनकी पत्नी  पर भी शिकंजा कसता जा रहा है उनके खिलाफ पहले से ही धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज हैं सुबह बिजली चोरी की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी गई है साथ ही उन पर 3000000 रूपए का जुर्माना भी लगाया गया है उनकी पत्नी के खिलाफ पहला मुकदमा इसी साल उनके बेटे विधायक अब्दुल्लाह की उम्र को लेकर हुआ था 1 हफ्ते पहले उनके खिलाफ मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी परिसर में जमीन कबजाने के आरोप में धोखाधड़ी का मुकदमा भी दर्ज हुआ था इसके अलावा आजम खान के रिसॉर्ट पर भी अधिकारियों ने छापा मारकर बिजली चोरी पकड़ी थी रिसोर्ट का का बिजली कनेक्शन काटने के साथ उनकी पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी क्योंकि यह रिसोर्ट उन्हीं के नाम पर है अधिशासी अभियंता भीष्म कुमार शर्मा ने बताया की रिसोर्ट में 5 किलो वाट का कनेक्शन है जबकि 33 किलो वाट का इस्तेमाल किया जा रहा था जिसमें पांच विंडो 14 एसी  लगे हैं इसके अलावा पंखे लाइट भी लगी हैं उन्होंने कहा अगर तजिन  फातमा पर जो जुर्माना डाला गया है उसे वह विभाग में जमा करा दें तो उनके खिलाफ कार्यवाही रोक दी जाएगी जिसके बाद सपा सांसद आजम खान के विधायक पुत्र अब्दुल्ला आजम ने कहा है कि पुलिस प्रशासन ने उनके खिलाफ जुल्म की हद कर दी है लेकिन हम घबराने वाले नहीं हैं और वक्त आने पर हर जुल्म का बदला लेंगे विधायक ने शुक्रवार को सपा कार्यालय में हुई बैठक में यह बातें कहीं उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि उनके सांसद पिता के साथ ही पूर्व पालिकाध्यक्ष अजहर खान और शाहरूख खान पर भी  कई झूठे मुकदमे दर्ज कराए गए हैं इसके अलावा अन्य सपा नेताओं पर भी झूठे मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं जो सरासर गलत है।