जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गौतम बुध नगर पवन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आज विकासखंड दादरी के ग्राम जारचा में एक दिवसीय विशेष ऋण शिविरों का आयोजन कराया गया, जिसमें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना एवं पंडित दीनदयाल ग्रामोद्योग रोजगार योजनाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक रूप से जानकारी दी गई तथा ग्रामीणों को उक्त संचालित योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर श्री यादव ने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा जनपद में महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर एक दिवसीय विशेष ऋण शिविर का आयोजन किया जाएगा इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अग्रणी जिला प्रबंधक वेदरतन, खादी ग्रामोद्योग आयोग के वरिष्ठ अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद, खादी आयोग मेरठ के प्राचार्य मधुसूदन चौहान एवं लक्ष्मी महिला ग्राम उद्योग संस्थान बुलंदशहर योगेश कुमार तथा ग्रामीण उपस्थित रहे। जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।