जिलाधिकारी बीएन सिंह / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौतम बुद्धनगर वैभव कृष्ण के निर्देशानुसार जनपद में अवैध मदिरा की तस्करी /बिक्री रोकने के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कल दिनांक 28-09-2019 को आबकारी विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम जिससे आबकारी निरीक्षक सर्किल 7 राहुल कुमार सिंह व चौकी प्रभारी धूम मानिकपुर सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार व हमराही सिपाहियान के साथ ग्राम कुड़ीखेड़ा थाना बादल पुर में दबिश की गई। दबिश के दौरान हिस्ट्रीशीटर सुरेश चंद्र उर्फ बालक राम व उसकी पत्नी अवैध शराब की बिक्री करते हुए पकड़े गये, इनकी निशान देही पर कुल 16 पेटी इम्पैक्ट व्हिस्की फ़ॉर सेल इन हरियाणा घर मे छिपा कर व इनकी कार मारुति इको up 14 BQ 0358 से बरामद की गयी। साथ मे खाली बोतले ,रैपर, ढक्कन भी बरामद हुआ । दोनो को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम एवम आई पी सी धाराओ के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के द्वारा दी गई है।