नोएडा में युवती से मोबाइल छीन कर भाग रहे बदमाश को लोगों ने जमकर धोया




नोएडा के सेक्टर 66 ममुरा चौक पर एक बदमाश को युवती से मोबाइल छीना महंगा पड़ गया जब युवती चिल्लाने पर लोगों ने उसको पकड़ कर जमकर धो दिया जबकि बदमाश ने भी तुरंत ही उस्तरा निकाल कर लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया लेकिन युवाओं के जोश के आगे बदमाश की एक न चली और उसे लड़की को मोबाइल वापस देना पड़ गया लेकिन फिर भी वह जेल जाने से नहीं बचा और लोगों ने उसको पकड़ कर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 10:00 बजे एक युवती ममुरा के चौराहे पर सेक्टर 63 जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रही थी इसी बीच एक युवक वहां पर आकर खड़ा हो गया और मौका देखकर फोन पर बात कर रही युवती से मोबाइल छीन कर भागने लगा युवती के शोर मचाने पर लोगों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया भीड़ से बचने के लिए आरोपी ने 2 लोगों पर चाकू से हमला भी कर दिया लेकिन भीड़ ने आरोपी को नहीं छोड़ा फिर  लात घुसे आरोपी की जमकर पिटाई की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस भी काफी मशक्कत के बाद आरोपी को लोगों की भीड़ से बचा सकी इस पर पुलिस का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है।