नोएडा पुलिस पर फायरिंग कर के भाग निकला डॉन जंगल से गिरफ्तार



नोएडा के सेक्टर 54 में रात को पुलिस के द्वारा चेकिंग के बाद रोके जाने पर बाइक सवार दो बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया और भाग निकले जिसके बाद पुलिस ने मुठभेड़ कर एक बदमाश को तुरंत गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा नजदीकी जंगलों में जाकर छुप गया जिसे पुलिस ने 3 घंटे के बाद पकड़ लिया जिसकी पहचान योगेश उर्फ डॉन के रूप में हुई है थाना सेक्टर 24 के थानाध्यक्ष रामफल सिंह ने बताया कि  रात करीब 10:00 बजे सेक्टर 54 पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार दो बदमाशों के घूमने की सूचना मिली इस पर घेराबंदी कर उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी इसके बाद पुलिस की ओर से किए गए फार्म में संतोष झा उर्फ कल्लू निवासी सलारपुर कॉलोनी के पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसे बाद में दबोच लिया गया वहीं दूसरा रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला करीब 3 घंटे बाद पुलिस के द्वारा चलाई गई जंगल से गिरफ्तार कर लिया गया है उसकी पहचान योगेंद्र निवासी जमालपुर थाना साइट के रूप में हुई है और चोरी की एक बाइक बरामद किए गए हैं आरोप है कि दोनों बदमाशों शराब के ठेके को लूटने की योजना बना रहे थे लेकिन समय रहते पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।