जनपद गौतम बुद्ध नगर की तीनो तहसील में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न, कुल 118 शिकायतें हुई दर्ज, 11 शिकायतों का अधिकारियों के माध्यम से मौके पर निस्तारण किया गया किया गया की शिकायतों के निस्तारण करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के अंतर्गत आज जनपद की तीनों तहसीलों में जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ, जिसके अंतर्गत 118 शिकायतें दर्ज की गई 11 शिकायतों का निस्तारण अधिकारियों के माध्यम से मौके पर किया गया। दादरी तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के द्वारा जनता की समस्याओं को सुना गया और संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्धारित समय अवधि के भीतर सभी दर्ज शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
यहां पर कुल 63 शिकायतें दर्ज हुई 6 शिकायतों का निस्तारण मौके पर अधिकारियों के माध्यम से कराया गया। आयोजित कार्यक्रम में जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। इसी प्रकार सदर तहसील में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मुनींद्र नाथ उपाध्याय की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। जहां पर 23 शिकायतें दर्ज हुई 3 शिकायतों का निस्तारण मौके पर अधिकारियों के द्वारा किया गया। जेवर तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह के द्वारा जनता की समस्याओं को सुना गया यहां कुल 32 शिकायतें दर्ज हुई 2 शिकायतों का निस्तारण मौके पर विभागीय अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित कराया गया। तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सरकार का यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। अतः सभी जिला स्तरीय अधिकारी इस कार्यक्रम को बहुत ही गंभीरता के साथ लेकर शासन की मंशा के अनुरूप जनता की शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करें तथा उसकी रिपोर्ट तत्काल प्रभाव से संबंधित तहसील एवं शिकायतकर्ता को भी उपलब्ध कराई जाए।