दिल्ली सरकार के सभी सरकारी अस्पतालों से खत्म होगा वीवीआइपी कल्चर-केजरीवाल


दिल्ली सरकार के अस्पतालों में अब वीआईपी लोगों के लिए कोई भी निजी कमरा नहीं होगा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किया है कि आप दिल्ली सरकार के अस्पतालों से वीआईपी कल्चर को खत्म कर रही हैउन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को सरकारी अस्पताल में समान अधिकार मिलना चाहिए उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को समान इलाज मिलेगा जो अच्छी गुणवत्ता वाला होगा बता देंगे कुछ अस्पताल हैं जिनमें निजी कमरे हैं जिसे शुल्क देकर बुक किया जाए सकता है लेकिन दिल्ली के 38 बड़े अस्पतालों में वैदिक की छमता मौजूदा वक्त में 13353 है और 13889 बेड की क्षमता को और जोड़ा जा रहा है मुख्यमंत्री केजरीवाल  का मानना है कि मरीजों की आर्थिक स्थिति के आधार पर बिना भेदभाव किए सभी नागरिकों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं देना आम आदमी सरकार का विजन है सरकार की ओर से कहा गया है कि आप सरकार दिल्ली के सभी नागरिकों को बेहतरीन और समान स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के सिद्धांत पर काम कर रही है जब स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से मुख्यमंत्री के सामने ने अस्पतालों के निर्माण संबंधी खाका प्रस्तुत किया था तो मुख्यमंत्री ने प्राइवेट रूम संबंधी प्रस्ताव को हटाने का निर्देश दिया  मुख्यमंत्री ने कहा था कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में जो कोई भी अपना इलाज कराना चाहता है हम उसको समान सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे अगर कोई भी आदमी स्पेशल ट्रीटमेंट चाहता है तो हम उसी क्वालिटी का ट्रीटमेंट एक सामान्य मरीज को भी उपलब्ध कराएंगे वहीं मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री को यह सुनिश्चित करने के लिए स्पष्ट तौर पर निर्देश जारी किया है कि सभी अस्पताल हर हाल में पूरी तरह से वातानुकूलित होने चाहिए मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन करते हुए सभी नए अस्पतालों को पूरी तरह से वातानुकूलित बनाया जा रहा है।
रिपोर्ट-रामजी पांडेय