अगर आप दिन रात मेहनत करते है और उसके बावजूद भी आपके तरक्की के सभी रास्ते बंद नजर आते हैं तब कहीं न कहीं आपके साथ आपके ग्रह तारे या वास्तु में कोई दिक्कत जरूर आ रही होती है तो आइए आज हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे टिप्स जिस को अपनाकर आप अपने जीवन में आमूलचूल परिवर्तन कर सकते हैं।
सबसे पहले आप अपने कार्यालय की इमारत के लिए प्लाट या ऑफिस चौकोर ही रक्खे लेकिन अगर आप ने दूसरी तरीका का खरीद लिया है तो आप अब फिलहाल उसे बदल नहीं सकते हैं इसलिए आप अपनी टेबल के नीचे चौकोर आकार का कपड़ा बिछाकर अपना लैपटॉप उस पर रख सकते हैं आपके बैठने का स्थान दक्षिण पश्चिम कोने में होना चाहिए और बैठते समय उत्तर की तरफ आपका मुंह होना चाहिए आप अपने वर्किंग स्टेशन पर साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें अपनी टेबल पर आप कछुए या अपने इष्ट देव की तस्वीर भी रख सकते हैं कभी-कभी एक छोटा सा काम भी आपकी तरक्की के रास्ते खोल देता है अगर आपको पैसा नहीं मिलने पर गुस्सा आता है तो एक छोटा सा कैलेंडर केबल पर रखिए आपको गुस्सा ना आने या कम करने में मदद करेगा क्योंकि सभी लोगो को शांत और इमानदार इंसान ही पसंद होता हैं और किसी भी तरक्की में इन सब गुणों का होना जरूरी होता है पूर्व दिशा में कोई भारी सामान कभी भी नहीं रखना चाहिए रोज सूरज भगवान को जल चढ़ाना चाहिए टेबल पर लाल रंग का प्रयोग ना करें कोशिश कीजिए की उसपर जरूरी चीज ही रखा जाए जिससे कि आपका ध्यान ना बटे और आपका पूरा फोकस अपने काम पर रहे इसके अलावा आप अपने बैठने के स्थान के पीछे दौडते हुए घोड़े का चित्र भी लगाएं जब आप सो कर उठे हैं तो सबसे पहले फ्रेश होकर आपको ईश्वर का ध्यान करना चाहिए और पूजा पाठ करना चाहिए उसके बाद घर से निकलते समय दरवाजे के बाहर सबसे पहले आपको अपना दाहिना पैर घर के बाहर निकालना चाहिए इसके बाद आप अपने काम पर जाएं तो ईश्वर की कृपा से आपके सभी काम बनते चले जाएंगे