दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने कार्यकाल में दिल्ली स्थित सभी सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों से बेहतर करके देश ही नहीं बल्कि दुनिया में एक इतिहास कायम कर दिया है इसके साथ ही उन्होंने लोगों को यह भी बता दिया है कि अगर सरकार ईमानदार हो तो कुछ भी मुमकिन है आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सभी निजी स्कूलों को भी डेंगू और चिकनगुनिया के खिलाफ सरकार के इस अभियान में शरीक होने के लिए कहा है उन्होंने कहा है सभी स्कूलों की क्लास में सभी विषयों का पीरियड तो होता है लेकिन डेंगू चिकनगुनिया का कोई पीरियड नहीं होता है जबकि हम सबसे ज्यादा दिल्ली के लोगों को इन दो-तीन महीनों में डेंगू और चिकुनगुनिया ही दुखी करता रहा है । एक कार्यक्रम में पहुंचे केजरीवाल ने कहा कि आप लोग प्रिंसिपल वाइस प्रिंसिपल के रूप में इस कार्यक्रम में मौजूद हैं इसीलिए अपने बच्चों को डेंगू चिकनगुनिया के बारे में भी शिक्षा दें और उन्हें जागरूक करें हमें अपने बच्चों को डेंगू और चिकनगुनिया के बारे में भी बताना चाहिए जिससे वह स्वस्थ और सुरक्षित रह सके उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूल भी हमारे हैं और सरकारी स्कूल भी हमारे हैं और दिल्ली के सभी लोग भी हमारे हैं अब तक दिल्ली के बच्चों को आप लोग ही अच्छी शिक्षा दे रहे थे और दे भी रहे हैं लेकिन हम एक ऐसी शिक्षा व्यवस्था चाहते हैं जिसमें एक स्तर पर प्राइवेट स्कूल और स्कूल में प्रतिस्पर्धा हो और प्राइवेट स्कूल सरकारी स्कूल एक दूसरे के पूरक बने केजरीवाल ने कहा कि आप लोगों से सुझाव चाहते हैं कि हम किस तरीके से और बेहतर स्थिति पैदा कर सकें आप लोग हमें फीडबैक दे अगर कोई प्राइवेट स्कूल कानून नहीं मानता है तो उसे कानून का पालन करना हमारा फर्ज है लेकिन हम प्राइवेट स्कूलों के कामकाज में दखलंदाजी बिल्कुल नहीं करना चाहते हैं और ना ही करते हैं क्योंकि प्राइवेट स्कूल भी हमारे हैं और सरकारी स्कूल भी हमारे हैं