गौतम बुध नगर में युवक मंगल दल के वॉलिंटियर्स सरकार की योजनाओं का करेंगे प्रचार





 युवक मंगल दल के वॉलिंटियर्स गांव में सरकार की योजनाओं का करेंगे प्रचार प्रसार, इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए शासन एवं जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण

का दादरी में हुआ शुभारंभ युवा कल्याण विभाग गौतम बुध नगर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ कल दिनांक 25 सितंबर 2019 को ग्राम्य विकास संस्थान दादरी में हुआ, जिसका उद्घघाटन जनपद के मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विकास विकास खंडों के 50 युवक /महिला मंगल दलों के सदस्यों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने आशीर्वचन देते हुए युवा नेतृत्व प्रशिक्षण के संबंध में मार्गदर्शन देते हुए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से समझाया। कार्यक्रम  25 सितंबर 2019 से 27 सितंबर 2019 तक संचालित रहेगा। इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला युवा कल्याण अधिकारी ऋषि कुमार ने युवा नेतृत्व प्रशिक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूप की रूपरेखा के बारे में आए हुए मंगल दल के सदस्यों को बताया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मेजर  रूपचंद नागर, सेवानिवृत्त जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार दुबे , ब्रह्म पाल सिंह,  भालचंद्र नागर जी आदि लोगों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाया।कार्यक्रम में आपदा प्रबंधन से लेकर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, बैंकिंग, समाज कल्याण, पंचायती राज विभाग आदि सभी सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से वक्ताओं द्वारा शैक्षिक सत्रों में प्रशिक्षण दिया जाएगा।