नोएडा में रेडी पटरी के दुकानदारों के लिए सुव्यवस्थित व्यवस्था करने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने सोमवार को 5 वर्ग सर्किल में पहली वेंडर जोन कमेटी गठित की जिसकी सूची जारी कर दी है प्राधिकरण ने वेंडर जोन के लिए 15 स्थान चिन्हित किए हैं जिसमें 1201 पथ विक्रेताओं को स्थापित किया जाएगा स्थान का एलाट मेंट का अधिकार आवेदन कर्ताओं को लाटरी के जरिए मिलेगा इसके लिए सभी आवेदन कर्ताओं की पहली सूची जारी करने का आदेश कर दिया गया है इनके आवेदन फार्म में उनके कार्य का सत्यापन करने को कहा गया है सभी वर्क सर्किल परियोजनाओं अभियंताओं समेत महाप्रबंधक से 3 दिन में आख्या रिपोर्ट मुख्य कार्यालय अधिकारी महेश्वरी ने प्रस्तुत करने का आदेश दिया है स्पष्ट किया है कि किसी भी आवेदन कर्ता के साथ भेदभाव ना हो प्रत्येक परिवार को रोजगार के लिए वेंडर जोन कमेटी में स्थान दिलाया जा सके इसलिए आवेदन कर्ताओं के कागजातों का सत्यापन कराया जा रहा है जिन्होंने स्थान के लिए आवेदन कर रखा है संगठनों के पदाधिकारियों के साथ नोएडा प्राधिकरण कार्यालय में गठित अंतरिम कमेटी एवं उप समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें अधिकारियों नेताओं को स्थापित करने के लिए पहली सूची जारी करने की बात कही है इस पर सभी संगठन पदाधिकारियों ने अपनी सहमति दे दी है यह बताते चलें कि कहां कहां सर्किल के लिए स्थान चिन्हित किये है।
जिसमें सर्किल नंबर 3 मैं 4 स्थान चिन्हित किए गए हैं जिसमें 271 वेंंडीर होंगे ।
सेक्टर 51 के केंद्रीय विहार एवं MP3 ग्रीन बेल्ट के सड़क किनारे केंद्रीय विहार MP3 नाले के पास मुरैना के सामने MP3 ग्रीन बेल्ट के साथ सेक्टर 50 रेल विहार एवं ग्रीन बेल्ट के सड़क के किनारे।
इसके अलावा सर्किल 5 को चार स्थानों पर चयनित किया गया है जिसके वेंडर 230 रहेंगे सेक्टर 34 में b11 पार्क से B12 के सामने 18 मीटर सड़क की पटरी पर सेक्टर 67 C1 के सामने एसी ब्लॉक के मध्य सड़क की पटरी पर सेक्टर 71 में प्लेग्राउंड एवं ईडब्ल्यूएस के मध्य 18 मीटर सड़क की प्रतिभा सेक्टर 71 में ईडब्ल्यूएस व एलआईजी पॉकेट के सामने ग्रीन बेल्ट के समांतर 18 मीटर की सड़क की पटरी पर दुकान लगाने के लिए चिन्हित किया गया है।
साइकिल 6 में 3 स्थान चिन्हित किए गए हैं जिसमें 150 बवेंडरों को रखा गया है जिसमें सेक्टर 72 वा सेक्टर 75 के मध्य में 30 मीटर चौड़ी सड़क में सेक्टर 75 की तरफ रोड की पटरी पर सिलिकॉन सिटी 36 मीटर चौड़ी सड़क पर और 45 मीटर चौड़ी सड़क पर सेक्टर 78 के महागुण मार्ट के सामने जगह मिली है।
इसके अलावा सर्किल 8 को दो स्थानों पर चिन्हित किया गया है जिसमें 250 वेंडरों को जगह मिलेगी सेक्टर 93 में सिटी पार्क के सामने सेक्टर 93
के सामने तिकोना पार्क में शनि मंदिर के पास जगह दी जाएगी।
इसके अलावा सर्किल 9 को दो स्थानों पर चिन्हित किया गया है जिसमें 300 दुकानदार रखे जाएंगे सिंचाई नाले के साथ 45 मीटर चौड़ी सड़क की सर्विस रोड सेक्टर 137 सेक्टर 135 में 6 भवन के साथ 45 मीटर चौड़ी सड़क पर दुकानदारों को जगह दी जाएगी।
जिसमें सर्किल नंबर 3 मैं 4 स्थान चिन्हित किए गए हैं जिसमें 271 वेंंडीर होंगे ।
सेक्टर 51 के केंद्रीय विहार एवं MP3 ग्रीन बेल्ट के सड़क किनारे केंद्रीय विहार MP3 नाले के पास मुरैना के सामने MP3 ग्रीन बेल्ट के साथ सेक्टर 50 रेल विहार एवं ग्रीन बेल्ट के सड़क के किनारे।
इसके अलावा सर्किल 5 को चार स्थानों पर चयनित किया गया है जिसके वेंडर 230 रहेंगे सेक्टर 34 में b11 पार्क से B12 के सामने 18 मीटर सड़क की पटरी पर सेक्टर 67 C1 के सामने एसी ब्लॉक के मध्य सड़क की पटरी पर सेक्टर 71 में प्लेग्राउंड एवं ईडब्ल्यूएस के मध्य 18 मीटर सड़क की प्रतिभा सेक्टर 71 में ईडब्ल्यूएस व एलआईजी पॉकेट के सामने ग्रीन बेल्ट के समांतर 18 मीटर की सड़क की पटरी पर दुकान लगाने के लिए चिन्हित किया गया है।
साइकिल 6 में 3 स्थान चिन्हित किए गए हैं जिसमें 150 बवेंडरों को रखा गया है जिसमें सेक्टर 72 वा सेक्टर 75 के मध्य में 30 मीटर चौड़ी सड़क में सेक्टर 75 की तरफ रोड की पटरी पर सिलिकॉन सिटी 36 मीटर चौड़ी सड़क पर और 45 मीटर चौड़ी सड़क पर सेक्टर 78 के महागुण मार्ट के सामने जगह मिली है।
इसके अलावा सर्किल 8 को दो स्थानों पर चिन्हित किया गया है जिसमें 250 वेंडरों को जगह मिलेगी सेक्टर 93 में सिटी पार्क के सामने सेक्टर 93
के सामने तिकोना पार्क में शनि मंदिर के पास जगह दी जाएगी।
इसके अलावा सर्किल 9 को दो स्थानों पर चिन्हित किया गया है जिसमें 300 दुकानदार रखे जाएंगे सिंचाई नाले के साथ 45 मीटर चौड़ी सड़क की सर्विस रोड सेक्टर 137 सेक्टर 135 में 6 भवन के साथ 45 मीटर चौड़ी सड़क पर दुकानदारों को जगह दी जाएगी।